अब डैजी शाह के करियर पर निगाहें
सलमान खान की फिल्म जय हो 24 जनवरी को प्रदर्शित होने जा रही है। सोहैल खान के निर्देशन में बनी फिल्म जय हो से बिग बॉस फेम सना खान और दक्षिण भारतीय अभिनेत्री डेजी शाह बॉलीवुड में अपनी पारी शुरू करने जा रही है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि वह अपने करियर को सफल बना पाती हैं या सलमान की पूर्व नायिकाओं की तरह कुछ फिल्मों में काम करने के बाद नाकामी के अंधेरे में खो जाती हैं। सलमान खान ने वर्ष 1989 में प्रदर्शित फिल्म मैंने प्यार किया से बतौर मुख्य अभिनेता अपने करियर की शुरुआत की। सूरज बडज़ात्या निर्देशित इस फिल्म से अभिनेत्री भाग्यश्री ने भी अपने सिने करियर की शुरुआत की। युवा प्रेमकथा पर आधारित यह फिल्म टिकट खिड़की पर सुपरहिट साबित हुयी। फिल्म की सफलता के बाद सलमान खान जवां दिलो की धड़कन बन गये और आज तक फिल्म इंडस्ट्री में अपनी बादशाहत कायम रखे हुये है।
नगमा ने वर्ष 1990 में प्रदर्शित फिल्म ‘बागी’ के जरिये सलमान खान के साथ अपने सिने करियर की शुरुआत की। बाद में नगमा ने पुलिस और मुजरिम, बेवफा से वफा, यलगार, सुहाग, हस्ती, ङ्क्षकगअंकल, जैसी कई बड़े बजट की फिल्मों में काम करने का अवसर मिला, लेकिन वह फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान नही बना सकी।
वर्ष 1991 में प्रदर्शित फिल्म ‘सनम बेवफा’ से अभिनेत्री चांदनी ने सलमान के साथ अपने सिने की शुरुआत की। सावन कुमार के निर्देशन में बनी यह फिल्म टिकट खिड़की पर सुपरहिट साबित हुयी थी, लेकिन इसका फायदा चांदनी को नहीं मिला। बाद में उन्होंने जयकिशन, इक्के पे इक्का, मिस्टर बांड जैसी दोयम दर्जे की फिल्मों में काम किया, लेकिन इनसे उनका करियर अधिक नही बढ़ सका।